विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक गतिविधियों केलिए कम परंतु विवादों केलिए अधिक चर्चा में रहने लगा है। अक्सर छात्र आंदोलन करते रहते हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन से उनका टकराव होता रहता है। इसी कड़ी में एक और विवाद सोमवार को सामने आया है, जब एक महिला सुरक्षा गार्ड और छात्र नेता में भिड़ंत हो गयी। इस कारण विश्वविद्यालय परिसर काफी देर तक रणक्षेत्र बना रहा।
बताया जाता है कि एक दिव्यांग छात्रा विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार से मिलने केलिए कार्यालय गेट के अंदर जाना चाहती थी। पर उसे वहां मौजूद महिला सुरक्षा गार्ड द्वारा रोक दिया गया। छात्रा के काफी अनुरोध पर भी उसे जाने नहीं दिया गया और काफी देर तक रोके रखा गया।
इसी बीच वहां मौजूद एक छात्र नेता ने उक्त महिला गार्ड को छात्रा को जाने देने केलिए कहा। इसी बात को लेकर महिला सुरक्षा गार्ड और छात्र नेता के बीच तूतू मैंमें शुरू हो गयी और फिर हाथापाई भी होने लगी। साथ ही महिला गार्ड अपने सहयोगी पुरुष सुरक्षा गार्ड को भी बुला लिया। फिर दोनों तरफ से काफी खींचतान चलती रही। बाद में विश्वविद्यालय थाना की पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने छात्र नेता को हिरासत में ले लिया।
महिला सुरक्षा गार्ड एवं उनके सहयोगी गार्डों ने आरोप लगाया कि छात्रा को रोकने पर उक्त छात्र नेता ने महिला गार्ड के साथ मारपीट की। इसके बाद उसे पकड़ा गया और पुलिस के हवाले किया गया।
अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…