Home Featured मिथिला का अपमान करना लालू परिवार के डीएनए में है : संजय झा।
September 14, 2024

मिथिला का अपमान करना लालू परिवार के डीएनए में है : संजय झा।

दरभंगा: जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने मिथिला को मिथिलांचल कहने के लिए तेजस्वी यादव और लालू परिवार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार के डीएनए में ही मिथिला का अपमान है। वे मिथिला को मिथिलांचल कह कर एक छोटे से क्षेत्र में सीमित और विभाजित करने की साजिश रच रहे हैं, जो पूरा नहीं होगा। मिथिला एक वृहत क्षेत्र है, जिसका विस्तार देश की सीमा से पार तक है।

संजय कुमार झा ने कहा कि लालू यादव के कार्यकाल में ही मैथिली भाषा को अपमानित करते हुए इसे बीपीएससी से बाहर कर दिया गया था। नीतीश कुमार ने जब 2005 में बिहार की कमान संभाली, तब उन्होंने बीएपीएससी में दोबारा शामिल करके मैथिली को उचित सम्मान दिया। इतना ही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री रहते हुए नीतीश कुमार ने कोसी नदी पर महासेतु बनवाकर 1934 के भूकंप में दो हिस्सों में बंट चुके मिथिला का एकीकरण किया। उनकी ही पहल पर उस समय वाजपेयी जी ने मैथिली को संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल करने की घोषणा की। श्री झा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में शुरू हुई उड़ान योजना के तहत बिहार में दो नये एयरपोर्ट के विकास पर सहमति बनी और दोनों ही मिथिला को मिले। एक दरभंगा और दूसरा पूर्णिया। बिहार को जब दूसरा एम्स मिला, तब नीतीश कुमार ने ही तय किया कि यह दरभंगा में बनेगा।

Advertisement

मधुबनी के सौराठ में मिथिला चित्रकला संस्थान और ललितकला संग्रहालय की स्थापना हो या फिर मखाना को मिथिला मखाना के रूप में जीआई टैग मिलना, यह सब एनडीए सरकार के कार्यकाल में ही संभव हुआ है। पुनौराधाम के विकास की नींव भी नीतीश कुमार के ही कार्यकाल में रखी गई है।

Advertisement
Share

Check Also

सांस्कृतिक सत्र के साथ तीन दिवसीय अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का हुआ समापन।

दरभंगा: अहिल्या स्थान में पर्यटन विभाग बिहार द्वारा आयोजित 13वां अहिल्या गौतम राजकीय महोत्…