सवारी बसों के ठहराव केलिए छिपलिया पोखर के निकट भूखंड का किया गया निरीक्षण।
दरभंगा: शहर में सड़क जाम से निजात को लेकर सवारी बस पर रोक के बाद तत्काल दोनार रेलवे गुमती से पूरब बस स्टैंड का संचालन शुरू किया गया। इस बीच बिना टाइम का पालन किए अवैध पार्किंग में बुधवार को डीटीओ श्रीप्रकाश, ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार व सीओ ने तीन बस का फाइन कांटा है। इसमें जगदम्बा रथ की दो बस और एक मां काली बस शामिल है।
इस बीच वहां सड़क पर ही अवैध पार्किंग और मुख्य रोड को जाम के बीच अन्य कारणों को लेकर एक भू-खंड का निरीक्षण भी किया गया है। यह भूखंड छिपलिया पोखर बाजितपुर के निकट है। पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इसके लिए पहल की जाएगी।
बताते चलें कि करीब 14 वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीओ संजय कुमार सिंह, पूर्व एसडीपीओ सह आईपीएस नीरज कुमार सिंह आदि ने यहां से बस संचालन को लेकर स्थल का निरीक्षण कर पार्षद प्रदीप गुप्ता, नवीन सिन्हा आदि के सहयोग से यहां से बस चलाने का निर्णय लिया मगर उनके तबादले के बाद से सड़क किराने से ही बस संचालन हो रहा है। मगर इस बार कमिश्नर, डीएम और एसएसपी के पहल पर शहर परिचालन बंद होने पर बस स्टैंड के लिए इस मार्ग में स्थल चयन करने का निर्णय लिया गया है।
डीएमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोसायटी ने निकाला जुलुस।
दरभंगा: दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्री रोग विशेषज्ञों के सोसायटी …