Home Featured सवारी बसों के ठहराव केलिए छिपलिया पोखर के निकट भूखंड का किया गया निरीक्षण।
5 days ago

सवारी बसों के ठहराव केलिए छिपलिया पोखर के निकट भूखंड का किया गया निरीक्षण।

दरभंगा: शहर में सड़क जाम से निजात को लेकर सवारी बस पर रोक के बाद तत्काल दोनार रेलवे गुमती से पूरब बस स्टैंड का संचालन शुरू किया गया। इस बीच बिना टाइम का पालन किए अवैध पार्किंग में बुधवार को डीटीओ श्रीप्रकाश, ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार व सीओ ने तीन बस का फाइन कांटा है। इसमें जगदम्बा रथ की दो बस और एक मां काली बस शामिल है।

Advertisement

 इस बीच वहां सड़क पर ही अवैध पार्किंग और मुख्य रोड को जाम के बीच अन्य कारणों को लेकर एक भू-खंड का निरीक्षण भी किया गया है। यह भूखंड छिपलिया पोखर बाजितपुर के निकट है। पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इसके लिए पहल की जाएगी।

Advertisement

बताते चलें कि करीब 14 वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीओ संजय कुमार सिंह, पूर्व एसडीपीओ सह आईपीएस नीरज कुमार सिंह आदि ने यहां से बस संचालन को लेकर स्थल का निरीक्षण कर पार्षद प्रदीप गुप्ता, नवीन सिन्हा आदि के सहयोग से यहां से बस चलाने का निर्णय लिया मगर उनके तबादले के बाद से सड़क किराने से ही बस संचालन हो रहा है। मगर इस बार कमिश्नर, डीएम और एसएसपी के पहल पर शहर परिचालन बंद होने पर बस स्टैंड के लिए इस मार्ग में स्थल चयन करने का निर्णय लिया गया है।

Share

Check Also

डीएमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोसायटी ने निकाला जुलुस।

दरभंगा: दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्री रोग विशेषज्ञों के सोसायटी …