Home Featured लालू राबड़ी के शासन में बिहार हुआ सौ साल पीछे : सांसद।
September 12, 2024

लालू राबड़ी के शासन में बिहार हुआ सौ साल पीछे : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि 1990 से 2005 तक लालू-राबड़ी के शासन काल में बिहार का विकास सौ साल पीछे पहुंच गया। जिसका खामियाजा आज तक बिहार के 11 करोड़ लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इन अंतराल में बिहार में प्राय: सभी उद्योग धंधे बंद हो, बल्कि हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती, बलात्कार की घटनाएं उद्योग का रूप ले चुकी थी, लेकिन एनडीए के नेतृत्व में बिहार को लालू-राबड़ी के कथित जंगलराज से मुक्ति मिली। यही कारण है कि बिहार की जनता किसी भी परिस्थिति में जंगलराज के तथाकथित रहनुमा तेजस्वी के बहकावे में नहीं आ सकती। सांसद राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

Advertisement

सांसद ने तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा फ्री बिजली यूनिट तथा स्मार्ट मीटर की घोषणा को हास्यास्पद बताते हुए कहा की जिनके 15 साल के शासन काल में लालटेन और ढिबरी भी बिहार के हर घरों को नसीब नहीं था और आज बिहार और देश बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है। तेजस्वी जैसे राजनेता के द्वारा मीडिया में सस्ती लोकप्रियत के लिए बिजली के मुद्दे पर अव्यावहारिक बयान दिए जा रहे हैं, जिसकी जितनी निंदा की जाय वह कम है। सांसद ने बिहार की कानून व्यवस्था पर तेजस्वी की टिप्पणी पर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की शासन व्यवस्था को हर दृष्टि से बेहतर बताते हुए कहा कि बिहार सरकार की कार्यशैली पर टिप्पणी करने से पहले तेजस्वी को राजद के 15 साल के शासन व्यवस्था को ध्यान में रखकर बोलना चाहिए।

Share

Check Also

अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…