Home Featured मिथिला रेंज के नए आईजी आईपीएस राजेश कुमार ने ग्रहण किया पदभार।
4 weeks ago

मिथिला रेंज के नए आईजी आईपीएस राजेश कुमार ने ग्रहण किया पदभार।

दरभंगा: मिथिला रेंज के नए आईजी 2003 बैच के आईपीएस राजेश कुमार ने शुक्रवार को यहां प्रभार ग्रहण किया है। उन्होंने डीआईजी बाबू राम से प्रभार लिया। नवनियुक्त आईजी राजेश कुमार ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकताओं में अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता में शामिल है। पीड़ित पक्ष को न्याय मिले और अपराधियों के साथ अपराध कराने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराया जाएगा। पुलिसिंग लोगों को दिखाई देगी। बेहतर से बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को बनाया जाएगा। पुलिसिंग व्यवस्था और से बेहतर से बेहतर बनाया जाए कोशिश होगी। क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल किया जाएगा। गुंडा तत्वों पर कार्रवाई के लिए गुंडा तत्वों को चिन्हित किया जाएगा। जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उन्होंने बताया पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए पुलिसिंग व्यवस्था में बदलाव किए जाएंगे। पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाया जाएगा। वहीं, उन्होंने बताया अपराधियों को चिह्नित कर उन्हें सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए सजा दिलाई जाएगी। पुलिस की नजर पीड़ित व्यक्ति पर रहेगी और उन्हें न्याय दिलाने के लिए कार्य किए जाएंगे। पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करें और दोषियों को उनकी सजा दिलाए, हमारी कोशिश रहेगी। मालूम हो कि राजेश कुमार पूर्व में मधुबनी एसपी भी रहे हैं। रेंज को वह पूर्व से जान रहे हैं।

Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…