जिला में छह स्थानों पर करें चेक पोस्ट का निर्माण : डीएम।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन के अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में अवैध बालू खनन, ढुलाई और भंडारण को शक्ति से रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिला के मुख्य प्रवेश द्वार पर चेक पोस्ट लगाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के 6 स्थलों पर चेक पोस्ट का निर्माण कराकर सीसीटीवी कैमरा स्कैनर और 24 घंटे पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि फोरलेन पर सिमरी थाना, कल्याणपुर बिशनपुर थाना, बहेड़ी शिवाजी नगर, बहेड़ा, बेनीपुर थाना, बिरौल और मनिगाछी फोरलेन और कमतौल थाना के पास चेक पोस्ट लगाकर अवैध बालू और सफेद बालू की परिवहन को शक्ति के साथ बंद करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला खनन पदाधिकारी और एसडीपीओ को आज ही सभी चिन्हित स्थलों का निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। उपयुक्त स्थलों पर चेक पोस्ट का निर्माण डीएमएफ फंड की राशि से किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता भवन को चेकपोस्ट निर्माण के लिए अधिकृत किया गया है। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला गोपनीय प्रभारी ओएसडी, जिला परिवहन अधिकारी, उपनिदेशक जनसंपर्क, जिला खनन अधिकारी आदि उपस्थित थे।
अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…