जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित।
दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी डाक्टरों को सरकार के गाइडलाइन के तहत बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दरभंगा वासियों को उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया कि स्वास्थ्य कार्यों में किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में इम्यूनाइजेशन, बीसीजी टीका, पेंटा, एमआर, ड्रॉप आउट,आर आई एंटीजन कवरेज, आरआईयू सेशन कवरेज, एचएमआईएस, एएनसी एल्बेंडाजोल टेबलेट, 180 आईएफए टैबलेट, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी आदि सभी बिंदुओं पर सभी संबंधित पदाधिकारी से फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य इंडिकेटर में सुधार लाने हेतु निर्देश दिया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू से पीड़ित मरीज हेतु दो-दो बेड चिन्हित करने के निर्देश दिए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु फॉगिंग मशीन क्रय करने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में जितने भी गर्भवती महिलाएं की मृत्यु हुई है, उनकी मृत्यु के कारण जांच करने के निर्देश दिया तथा इसमें सुधार लाने को कहा। जिलाधिकारी ने डेंगू,चिकनगुनिया से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए। फॉगिंग कराते रहने को कहां तथा ओपीडी में सभी डॉक्टर को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के प्रारंभ में परिवार नियोजन में सुधार लाने हेतु 10 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। परिवार नियोजन जागरूकता रथ प्रत्येक पंचायत और गांव में जाकर स्थानीय लोगों को जागरूक करेगा। हम दो हमारे दो को अमल में लाएं। इससे आपका परिवार समृद्ध होगा और बेहतर ढंग से शिक्षा और स्वास्थ्य आदि पर ध्यान देंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक श्लेश चन्द्र, यूनिसेफ के एस.एम.सी. के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…