Home Featured समय सीमा के अंदर पूरा करें सोलर स्ट्रीट लाईट का कार्य : मंत्री।
3 weeks ago

समय सीमा के अंदर पूरा करें सोलर स्ट्रीट लाईट का कार्य : मंत्री।

दरभंगा: दरभंगा के प्रेक्षागृह में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में जिला में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट, योजना षष्टम एवं पंचम राज्य वित्त आयोग अंतर्गत क्रियान्वित योजना की प्रगति, 15वीं वित्त आयोग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति आदि बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हर पंचायत में सोलर लाईट योजना क्रियान्वयन करना है, लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है, सभी कार्य समय सीमा के अंदर करें। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन को नियमित संचालित करें। सभी कर्मी एवं पदाधिकारी पंचायत सरकार भवन में बैठे और जनता की समस्या को हल करें। पंचायत सरकार भवन को छोटा सचिवालय का रूप दें। उन्होंने कहा कि अब पंचायत सरकार भवन में बैठने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी का बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज होगी। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कहा कि सरकार के निर्देश का अनुपालन करें, कार्य तीव्र गति से करें। वहीं पंचायती राज विभाग अंतर्गत दरभंगा जिला में प्रथम चरण में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्टेट लाईट योजना के तहत प्रखंड में प्रत्येक ग्राम पंचायत के चार-चार वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाईट का कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष चार प्रखंड में अधिष्ठापन का कार्य तेज गति से जारी है। इस प्रकार कुल लक्ष्य-12320 लाईट के विरूद्ध 12040 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया गया है। द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का विभाग द्वारा दरभंगा जिले में 5000 सोलर स्ट्रीट लाईट लक्ष्य के विरूद्ध 2720 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया गया है। 15वीं वित्त आयोग अन्तर्गत जिला में ग्राम पंचायतो में 398 कुओं का जिर्णोद्धार किया गया है। जगह-जगह यात्री सेड बनाया गया है। ग्राम पंचायतो के तालाब में जर्जर घाट का मरम्मति एवं जिर्णोद्धार किया गया है। 60 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है। साथ ही 15वीं वित्त आयोग के अनटाईड मद से गली-नाली का निर्माण भी ग्राम पंचायतों में कराया गया है। वर्तमान में दरभंगा जिला में 58 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है, जो पूर्ण एवं क्रियाशील है। 26 ग्राम पंचायतो में पंचायत सरकार भवन का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर से किया जा रहा है। साथ ही 187 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि का सीमांकन किया गया है। उक्त सीमांकित भूमि पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन एवं भवन निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। समीक्षा उपरांत माननीय मंत्री के द्वारा विभाग में क्रियान्वित विविध योजनाओं को तेज गति से पूरा करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, मंत्री के आप्त सचिव मनीष शर्मा, विशेष कार्य पदाधिकारी पंचायती राज विभाग, बिहार गोपाल शरण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…