Home Featured भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, गाड़ी लेकर चालक फरार।
3 weeks ago

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, गाड़ी लेकर चालक फरार।

दरभंगा: नेहरा थाना पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान पैठान कबई गांव के निकट नहर पर बन रही सड़क किनारे से भारी मात्रा में विदेशी शराब एवं एक मोबाईल फोन बरामद किया है।

थानाध्यक्ष राज किशोर के अनुसार इस दौरान गस्ती दल को कायस्थ कबई बरही टोल से पैठान कबई वाली सड़क पर खड़ी एक गाड़ी के पीछे की लाइट जलती हुई देखी गई। शंका होने पर जैसे ही गश्ती दल वहां जाने लगी तो पुलिस की गाड़ी आते देख उक्त गाड़ीवाले गाड़ी लेकर भाग गए। गाड़ी का पीछा किया गया, लेकिन गाड़ीवाले गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गए।इस दौरान जहाँ गाड़ी खड़ी थी वहां कार्टन में रखी विदेशी शराब की बोतलें भड़ी हुई थी। साथ ही एक मोबाईल फोन भी वहीं रखी हुई थी। शराब की कार्टन खोलकर जब उसकी गिनती की गई तो इम्पेरियर ब्लू के 180 एम एल के 2160 पीस,375 एम एल के 960 पीस एवं ब्लैक डॉट के 180 एम एल के 144 पीस तथा 375 एम एल के 72 पीस विदेशी शराब की बोतलें पायी गई। जिसकी कुल मात्रा 801 लीटर है। गश्ती दल द्वारा शराब तथा मोबाईल जब्त कर लिया गया। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही।

Advertisement
Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…