हायाघाट थाना के औचक निरीक्षण से असंतुष्ट हुए एसएसपी, स्पष्टीकरण की मांग ।
दरभंगा: एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने गुरुवार को हायाघाट थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हायाघाट थानाध्यक्ष एवं थाने के अन्य पधाधिकारी वहां उपस्थित थे। उन्होंने डायल 112 पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी से एवं पंजी अद्यतन नहीं रखने, गश्ती पर निगरानी नहीं रखने व थाना परिसर में फैली गंदगी को लेकर हायाघाट थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की।
निरीक्षण के क्रम में डायल 112 पर तैनात पदाधिकारी थाने पर ही पाए गए। उन्होंने देखा कि गश्ती ससमय सही ढंग से नहीं की जा रही है। थाने में संधारित पंजियों में आगंतुक पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, केस डायरी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की के अवलोकन के बाद उन्होंने थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये। महिला हेल्प डेस्क संबंधित कार्यों की समीक्षा की। थाने में संधारित सभी तख्ती एवं पंजियो को अद्यतन करने का दिशा निर्देश दिया। थाने में प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के आवास का भी निरीक्षण किया एवं थाना कैंपस को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया।
अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…