Home Featured हायाघाट थाना के औचक निरीक्षण से असंतुष्ट हुए एसएसपी, स्पष्टीकरण की मांग ।
6 days ago

हायाघाट थाना के औचक निरीक्षण से असंतुष्ट हुए एसएसपी, स्पष्टीकरण की मांग ।

दरभंगा: एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने गुरुवार को हायाघाट थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हायाघाट थानाध्यक्ष एवं थाने के अन्य पधाधिकारी वहां उपस्थित थे। उन्होंने डायल 112 पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी से एवं पंजी अद्यतन नहीं रखने, गश्ती पर निगरानी नहीं रखने व थाना परिसर में फैली गंदगी को लेकर हायाघाट थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की।

निरीक्षण के क्रम में डायल 112 पर तैनात पदाधिकारी थाने पर ही पाए गए। उन्होंने देखा कि गश्ती ससमय सही ढंग से नहीं की जा रही है। थाने में संधारित पंजियों में आगंतुक पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, केस डायरी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की के अवलोकन के बाद उन्होंने थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये। महिला हेल्प डेस्क संबंधित कार्यों की समीक्षा की। थाने में संधारित सभी तख्ती एवं पंजियो को अद्यतन करने का दिशा निर्देश दिया। थाने में प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के आवास का भी निरीक्षण किया एवं थाना कैंपस को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया।

Advertisement
Share

Check Also

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर संयुक्त श्रम भवन में श्रम कल्याण दिवस का किया गया आयोजन।

दरभंगा: विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लहेरियासराय के रामनगर अवस्थित संयुक्त श्रम भवन में श्रम…