केस से नाम हटवाने का झांसा देकर एक लाख की ठगी।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के राजकुमारगंज के रहने वाले कमल चरण झा ने एक लाख रुपये की ठगी करने का मामला साइबर थाने में दर्ज करवाया है।
इसमें उन्होंने कहा है कि गत एक सितंबर को उनके मोबाइल पर फोन आया और कहा गया कि आपके विरुद्ध लखनऊ क्राइम ब्रांच में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है। आपने किसी रंजीत कुमार के साथ मिलकर एक करोड़ 60 लाख रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की है। इस केस से नाम हटवाने के लिए आपसे ईडी डायरेक्टर, लखनऊ ब्रांच स्काइप पर वीडियो कॉल पर बात करेंगे। उनके सवालों का जवाब ठीक लगा तो आपका नाम केस से हटा दिया जाएगा। उसके बाद साइबर फ्रॉड ने उन्हें बाध्य कर एक बैंक अकाउंट में एक लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये। यातायात डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की ली गई है। कार्रवाई की जा रही है।
गोली मारकर युवक की हत्या, नदी में मिली लाश।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के जितुगाछी स्थित बागमती नदी के किनारे एक युवक की गोली मारकर हत्…