आपस में भिड़े दो भाजपा कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट।
दरभंगा: तारडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटनकर्ता को लेकर गुरुवार की रात ककोढ़ा चौक पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष माधव झा आजाद और भाजपा के पूर्व महामंत्री अखिलेश राय के बीच जमकर बहस व मारपीट हो गई। दोनों ने एक दूसरे के चेहते नेता की ओर से उद्घाटन करने की बात पर आपस में भिड़ गए। घटना के बाद दोनों भाजपाइयों ने सकतपुर थाना में आवेदन दिया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष माधव झा आजाद ने बताया कि उद्घाटन को लेकर ककोढ़ा गांव में बैठक हुई। इसी क्रम में अखिलेश राय मोटरसाइकिल कहीं से आए। हमको देखकर उन्होंने गाड़ी को रोक दी। उद्घाटन को लेकर बात करने लगे। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन विधायक मिश्री लाल यादव करेंगे। इस पर हमने कहा कि नहीं सांसद करेंगे। इस बीच में गाड़ी से उतरकर पहले चप्पल से पीटने लगे। उसके बाद कुर्सी से पीटने लगे। अभी इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती हैं। जिनके दरवाजे पर बैठे थे, उनकी तीन कुर्सी भी मारते तोड़ दिए। वहीं भाजपा के पूर्व महामंत्री अखिलेश राय ने दिए आवेदन में लिखा है कि उद्घाटन के आमंत्रण देकर कुर्सो से आ रहे थे। ककोढ़ा में रूका तो माधव झा आजाद गाली-गलौज करने लगे। माधव ने मुझे पर जानलेवा हमला नियोजित षडयंत्र के तहत किया है। मारपीट की घटना में हाथ की एक अंगुली को दांत से काट लिया है। इस संबंध में सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांचोपरांत कार्रवाई होगी।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…