पौधे के टहनी को छांटने के कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: सहायक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि बुधवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक 33/11 केवी पंडासराय पीएसएस से निकलने वाली जनरल फीडर से संपर्क में आने वाली पौधे के टहनी को छांटने का काम किया जाएगा। जिसके कारण जनरल फीडर का लाइन 3 घंटे बाधित रहेगी। जिस दौरान ट्रांसफार्मर से लाइन बंद रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र पंडासराय, बीचला टोला, लहरी टोला, गुदरी, लोहिया चौक, जेल रोड,पालीराम चौक,खाजा सराय आदि शामिल है।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…