Home Featured पौधे के टहनी को छांटने के कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
September 4, 2024

पौधे के टहनी को छांटने के कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: सहायक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि बुधवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक 33/11 केवी पंडासराय पीएसएस से निकलने वाली जनरल फीडर से संपर्क में आने वाली पौधे के टहनी को छांटने का काम किया जाएगा। जिसके कारण जनरल फीडर का लाइन 3 घंटे बाधित रहेगी। जिस दौरान ट्रांसफार्मर से लाइन बंद रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र पंडासराय, बीचला टोला, लहरी टोला, गुदरी, लोहिया चौक, जेल रोड,पालीराम चौक,खाजा सराय आदि शामिल है।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…