Home Featured समाज कल्याण की भावना ही एनएसएस का मूल मंत्र: कुलपति।
September 2, 2024

समाज कल्याण की भावना ही एनएसएस का मूल मंत्र: कुलपति।

दरभंगा: छात्र एनएसएस के व्यापक उद्देश्यों को समाज के अन्य युवाओं को भी बताएं, ताकि वे भी समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर सकें। एनएसएस के मूल मंत्र समाज कल्याण की भावना को हमेशा याद रखते हुए स्वयंसेवक समाज के प्रति अपनी जवाबदेही का बखूबी पालन करें और अपने लक्ष्यों को भी प्राप्त करें। लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने सोमवार को स्वयंसेवकों को परेड, दौड़ आदि के लिए हरी झंडी दिखाकर विदा करते हुए ये बातें कही।विवि के एनएसएस कोषांग की ओर से पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में आयोजित विवि स्तरीय चयन प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि हमारे एनएसएस कोऑर्डिनेटर एवं प्रोग्राम ऑफिसर्स अपने अच्छे-अच्छे कार्यक्रमों के माध्यम से स्वयंसेवकों को अच्छी शिक्षा देंगे, जिन्हें स्वयंसेवक अपने जीवन में उतारें तथा समाज को समुन्नत बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. घनश्याम महतो ने कुलपति को पाग, चादर एवं पुष्प माला से स्वागत किया। एनएसएस समन्वयक द्वितीय डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक प्रथम डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि एनएसएस के प्रत्येक स्वयंसेवक का सपना होता है कि वह गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने कर्तव्य पथ, नई दिल्ली एक बार जरूर जाएं। इसके लिए उन्हें बड़ी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है तथा कठिन मेहनत भी करनी पड़ती है। डॉ. चौरसिया ने कहा कि स्वयंसेवकों का चयन बेहतरीन परेड, अच्छी दौड़, निर्धारित ऊंचाई, सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जा रहा है। शिविर में 10 छात्र व 10 छात्रा स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। चयनित स्वयंसेवकों की सूची क्षेत्रीय निदेशालय, पटना भेजी जाएगी।

Advertisement

स्वयंसेवकों के चयन के लिए गठित टीम में प्रो. पुष्पम नारायण, डॉ. रश्मि शिखा, डॉ. अनिल कुमार चौधरी, डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता तथा डॉ. आरएन चौरसिया शामिल रहे। इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. अजय नाथ झा, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. मो. ज्या हैदर, भूसंपदा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर पासवान, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेश पासवान, पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जीतेन्द्र ठाकुर, पूर्व एनसीसी पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…