Home Featured सीएलएफ कार्यालय पर तालाबंदी कर जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन।
2 weeks ago

सीएलएफ कार्यालय पर तालाबंदी कर जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा: तारडीह प्रखंड स्थित सीएलएफ सकतपुर कार्यालय में जीविका दीदियों ने तालाबंदी करके धरना-प्रदर्शन की। कार्यालय के आगे खड़ा होकर जमकर नारेबाजी करने लगी।यह प्रदर्शन 10 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है। जीविका दीदियों का कहना है कि हमारी मांग मुख्य रूप से सभी कैडरों को नियुक्ति और पहचान पत्र देना है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक हम वापस काम पर नहीं लौटेंगे। विरोध प्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों ने कहा कि सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 25 हजार रुपए किया जाए। सभी जीविका कैडर को पहचान पत्र निर्गत किया जाए,जीविका कैडर को खाते में राशि भुगतान करने और जीविका को सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांगे शामिल है। परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडरों के लिए पदोन्नति की व्यवस्था और महिला कैडरों को मातृत्व अवकाश देने, दो लाख रुपए के मेडिकल क्लेम, पांच लाख का डेथ क्लेम जैसा लाभ दिया जाए।

Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…