Home Featured ‘दरभंगा से एम्स छिन कर मिथिलावासियों के धैर्य की परीक्षा न ले सरकार, वरना भुगतना पड़ेगा परिणाम’।
January 22, 2019

‘दरभंगा से एम्स छिन कर मिथिलावासियों के धैर्य की परीक्षा न ले सरकार, वरना भुगतना पड़ेगा परिणाम’।

देखिये पूरा वीडियो भी

दरभंगा: दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार शुरू हो गए हैं। जब से खबर आई है कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दरभंगा में बनने वाला एम्स का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है, लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं फ़ोटो चिपका क्रेडिट लेने वाले नेताओं की चुप्पी इस आक्रोश को और बढ़ा रहा है। यदि जल्द एम्स निर्माण की बाधाएं दूर नही हुई तो यह कभी भी बड़े जनआंदोलन का रूप ले सकता है। इसलिए मिथिलावासियों के धैर्य की परीक्षा लेना बंद कर दे सरकार, वरना गम्भीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।
उक्त बातें मंगलवार को मिथिला विकास संघ के संरक्षक उदय शंकर मिश्र ने मिथिला विकास संघ एवं अखिल भारतीय मिथिला संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना को संबोधित करते हुए कही।
अखिल भारतीय मिथिला संघ और मिथला विकास संघ के संयुक्त तत्वावधान में एम्स की स्थापना में उत्पन्न गतिरोध को दूर कर उसकी स्थापना को सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना का आयोजन किया गया। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मिथिलांचल की हृदय स्थली दरभंगा में करोड़ो लोगो की चिर आकांक्षा की पूर्तिका राह प्रशस्त हुआ किन्तु अचानक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा इसकी प्रस्ताव को विभिन्न शर्तो के साथ खारिज करने की खबर से लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी जनांदोलन का रूप ले सकता है। वक्ताओ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एम्स की स्थापना में उत्पन्न व्यावधान को दूर कर फिर से प्रस्ताव नहीं भेजा गया, तो विभिन्न जनसंगठनों को साथ लेकर व्यापक रूप से जनान्दोलन खड़ा किया जाएगा। विनय कुमार झा “संतोष ” की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संघ के महासचिव सुजीत कुमार आचार्य, सुरेंद्र नारायण मिश्रा, प्रवक्ता रौशन कुमार झा, संरक्षक राम कुमार झा भाकपा जिला सचिव नारायणजी झा, कांग्रेस नेता राम नारायणझा, राजीव कुमार चौधरी, माकपा नेता केवल ठाकुर, लोक संस्कृति मंच के महासचिव उदय शंकरमिश्रा, मिथिला संघर्ष समिति के कमलेश झा, अहमद अली तमन्ने, राम सखा पासवान, विश्वनाथ मिश्रा, प्रेम कुमार झा “बौआ “बरुन कुमार झा, राम नाथ पंजियार, शैलेन्द्र कुमार कश्यप, मृत्युंजय मृणाल, शरद सिंह, आशुतोष मिश्रा, अरशद सिद्दीकी, ज्योति सिंह, शत्रुघ्न झा, जय भारद्धाज, विकास कुमार, मदन चौधरी, गणेश मंडल आदि प्रमुख थे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…