Home Featured एनिमीया से बच्चों में घट जाती है रोग प्रतिरोधक क्षमता : जिलाधिकारी।
January 23, 2019

एनिमीया से बच्चों में घट जाती है रोग प्रतिरोधक क्षमता : जिलाधिकारी।

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में राजकीय बंशीदास कन्या मध्य विद्यालय, लहेरियासराय, में साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड अनुपूरक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई। साथ ही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य किशोर बालक-बालिकाओं में एनीमिया के प्रसार को दूर करना है। आम तौर पर इसे खून की कमी के रूप में जाना जाता है। एनीमिया से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है। शरीर में कोशिकाओं को आॅक्सीजन की कमी होती है, जिससे मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरूद्ध होता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी बच्चे को खाली पेट में इस गोली का सेवन नहीं करना है। इस अवसर सिविल सर्जन डॉ. डी.के. मिश्र, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम प्रबंधक तथा अन्य उपस्थित थे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…