Home Featured फरार आरोपितों की गिरफ्तारी केलिए देर रात एसएसपी खुद करते रहे छापामारी।
January 24, 2019

फरार आरोपितों की गिरफ्तारी केलिए देर रात एसएसपी खुद करते रहे छापामारी।

दरभंगा: एसएसपी बाबू राम ने गुरुवार की रात स्वयं फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की। बेंता ओपी क्षेत्र के बेंता, अल्लपट्टी, दोनार, शाहगंज, हॉस्पिटल रोड आदि मोहल्ला में उन्होंने पूरे लाव लश्कर के साथ फरार आरोपितों के घर पर धावा बोला। अभियान से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। उन्होंने अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की थी। ताकि, कोई चाह कर भी बच नहीं पाए। इसमें काफी सफलता मिली। आधा दर्जन फरार आरोपितों को दबोच लिया। अल्लपट्टी मोहल्ले के फरार चल रहे आरोपित विजय पासवान, शंकर पासवान, रामवृक्ष पासवान, सुरेश पासवान, एवं विजय पासवान को उन्होंने दबोच लिया। बताया जाता है एस ड्राइव को गंभीरता से नहीं लेने के कारण एसएसपी ने थानेदारों को यह बताने की कोशिश की कि वारंटियों को कैसे पकड़ा जाता है। उन्होंने बताया कि जिले में 11 हजार फरार आरोपितों की संख्या है। इस आंकड़ा को हर हाल में हजार से नीचे लाने के लिए सघन छापेमारी करने की जरूरत है। यही कारण है स्वयं छापेमारी में निकल रहे हैं। छापेमारी से पहले उन्होंने पूरी टीम को थाने पर कई टिप्स दिए। ताकि, आरोपित को सही ढंग से दबोचा जाए। छापेमारी में सदर डीएसपी अनोज कुमार, थानाध्यक्ष आरके शर्मा, ओपी प्रभारी आशुतोष झा आदि कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। इसके बाद एसएसपी पूरे लाव लश्कर के साथ सदर थाने क्षेत्र में अभियान चलाने के लिए रवाना हो गए।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…