Home Featured मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज में 3 फरवरी से होगा जोश स्पोर्ट्स फेस्ट 2019 का आयोजन।
February 1, 2019

मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज में 3 फरवरी से होगा जोश स्पोर्ट्स फेस्ट 2019 का आयोजन।

देखिये प्रेस वार्ता का वीडियो भी

दरभंगा: मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज में 3 से 9 फरवरी तक खेल प्रतिस्पर्धा से जुड़े जोश स्पो‌र्ट्स फेस्ट 2019 का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य साल भर अध्ययन और पठन-पाठन से जुड़े कॉलेज के छात्रों में खेल के माध्यम से एक अलग माहौल उपलब्ध कराना है। शुक्रवार को कॉलेज परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए ये बाते चेयरमैन इम्बेसात शौकत ने कही। उन्होंने कहा कि कॉलेज में विगत 12 वर्षो से जोश स्पो‌र्ट्स का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबाल सहित 12 खेल को इस स्पो‌र्ट्स इवेंट में रखा गया है। 3 फरवरी को कार्यक्रम का उदघाटन कॉलेज के संस्थापक रहे आचार्य शौकत खलील करेंगे। वहीं समापन समारोह में 9 फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि खेल एक नित्य क्रिया है जिससे शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास होता है। कॉलेज की यह पहल काबिले तारीफ है। प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. तौसीफ, डॉ. सारा, डॉ. मालविका, डॉ. साक्षी, पीआरओ डॉ. अरमान, डॉ. जैड अली आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…