Home Featured जिलाधिकारी के विदाई समारोह में भावुक हुआ माहौल।
February 2, 2019

जिलाधिकारी के विदाई समारोह में भावुक हुआ माहौल।

दरभंगा: समाहरणालय कर्मचारियों की ओर से शनिवार को अंबेदकर सभागार में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को विदाई दी गई। इस दौरान कर्मचारी संघ ने डीएम को पाग-चादर व मिथिला पेंटिग से सम्मानित किया। कर्मचारियों ने विदाई समारोह के दौरान डीएम के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक कुशल प्रशासक बताया। कहा कि डीएम के नेतृत्व में पिछले करीब तीन वर्षों में जिला में विकास के कई नए आयाम जुड़े। वर्ष 2017 में बहेड़ी प्रखंड के हावीडीह गांव में उत्पन्न सांप्रदायिक तनाव को बड़े ही सरलता के साथ जिलाधिकारी ने निपटाया। अपने कार्यकाल के दौरान जिलाधिकारी ने कुशल प्रशासक की भूमिका में समाज में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखा। जिले के विकास में कई सड़क खंडों के निर्माण के साथ-साथ एयरपोर्ट का कार्यारंभ मिल का पत्थर साबित हुआ। कर्मचारियों के अपने प्रति प्यार को देखकर डीएम काफी भावुक हो उठे। डीएम ने अपने कार्यकाल को संतोषप्रद बताते हुए कहा कि वे दरभंगा आए एक प्रशासक के रुप में, लेकिन यहां से एक परिवार के सदस्य के रुप में वे विदा हो रहे है। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी संघ के जिलामंत्री फूल कुमार झा ने किया। सम्मान पत्र आशुलिपिक जयप्रकाश सिन्हा ने दिया। मौके पर एडीएम मोबिन अली अंसारी, सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता, डीपीआरओ रविशंकर तिवारी, डीटीओ राजीव कुमार, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो के अलावा पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…