Home Featured मिथिला विश्विद्यालय में मनाई गयी पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की 97वीं जयंती।
February 2, 2019

मिथिला विश्विद्यालय में मनाई गयी पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की 97वीं जयंती।

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की 97वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि भूमंडलीकरण के बहुत पहले उन्होंने वाणिज्य मंत्री के रूप में भारत की अंतरराष्ट्रीय बाजार में संभावनाओं की व्यापक तलाश की थी। उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता हत्या का बहुत बड़ा कारण था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मिथिला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. जयगोपाल ने ललित बाबू को मिथिला का समर्पित सपुत बताते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्होंने मिथिला, मैथिली और मिथिला चित्रकला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। मिथिला को गरीबी, अशिक्षा और प्राकृतिक आपदा से निजात दिलाने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया। इस मौके पर कुल सचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद, मानवीय संकायाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार झा, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. शीला, डॉ. विनोद कुमार चौधरी, प्रो. रतन कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ. विद्यानाथ झा व रहमतुल्लाह, डॉ. श्यामचंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीसीडीसी डॉ. मुनेश्वर यादव ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय स्थित ललित नारायण मिश्र की मूर्ति पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर मिथिला के विकास में ललित बाबू का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शंकर कुमार-प्रथम, प्रिया कुमारी- द्वितीय और रंजेश्वर झा-तृतीय स्थान पर रहे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…