Home Featured उपेंद्र कुशवाहा पर लाठीचार्ज के विरोध में रालोसपा के बिहार बन्द को महागठबन्ध का समर्थन।
February 3, 2019

उपेंद्र कुशवाहा पर लाठीचार्ज के विरोध में रालोसपा के बिहार बन्द को महागठबन्ध का समर्थन।

राहुल कुमार की रिपोर्ट

दरभंगा: भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर पटना में हुए लाठीचार्ज के विरोध में दरभंगा जिला के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लहरियासराय टावर पर पुतला दहन किया गया एवं चार फरवरी को बिहार के साथ दरभंगा को पूर्ण रूपेण बंद करने की घोषणा की गयी। बंद के समर्थन में महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने समर्थन देने का एलान किया। मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव यदुवीर कुशवाहा, प्रदेश सचिव राकेश कुमार वर्मा, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव लक्ष्मी पासवान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अंजार करीम शौकत, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंकज पासवान, जिला महासचिव विजय चंद्र महतो, युवा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र पासवान, जिला सचिव मो अफरोज आलम ,युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव सुभाष चंद्र राय, राजद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ज्योति आदि लोग उपस्थित थे ।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…