Home Featured गजब का था नजारा जब फरवरी के महीने में हाथों में गुलाब लिए सड़कों पर दिखे जिले के पदाधिकारीगण!
February 4, 2019

गजब का था नजारा जब फरवरी के महीने में हाथों में गुलाब लिए सड़कों पर दिखे जिले के पदाधिकारीगण!

देखिये पूरा वीडियो भी

दरभंगा: फरवरी का महीना हो और कोई हाथों में गुलाब लेकर घूम रहा हो तो सहसा लोगो को याद आ जाता है वेलेंटाइन डे नजदीक है। पर सोमवार को कुछ अलग ही नजारा दिखा लहेरियासराय टावर पर। जिला परिवहन कार्यालय द्वारा लोगों में ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूकता केलिए 4 फरवरी से 10 फरवरी तक विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में प्रथम दिन सोमवार को जिले के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को फूलों की माला पहना कर गुलाब का फूल भेंट कर हेलमेट पहनने औए ट्रैफिक रूल का पालन करने का सलाह दिया गया। लोग भी मीडिया के कैमरों को देख शर्मिंदा हो रहे थे। डीटीओ राजीव कुमार ने बताया कि सोमवार को गुलाब देने के बाद अब मंगलवार से दंडात्मक करवाई की जाएगी। लगातार ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
इस अवसर पर बिना हेलमेट गुजरने वाले हर उम्र के बाइक सवार महिला पुरुष को फूलों की माला से स्वागत कर गुलाब भेँट करने वाले अन्य अधिकारियों में डीडीसी कारी प्रसाद, एडीएम मोबिन अंसारी, एसडीओ सदर राकेश कुमार, सदर डीएसपी अनोज कुमार आदि शामिल थे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…