Home Featured बच्चों ने पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के सामने खोली स्कूली कुव्यवस्था की पोल।
February 5, 2019

बच्चों ने पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के सामने खोली स्कूली कुव्यवस्था की पोल।

देखिये पूरा वीडियो भी

दरभंगा: चाईल्डलाईन के खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को सिंहवाड़ा प्रखंड के हरपुर पंचायत के बलहा सबौल गाँव में आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता मुखिया परशुराम यादव एवं सरपंच शम्भू राय द्वारा संयुक्त रुप से की गई।कार्यक्रम का संचालन चाईल्डलाईन सब सेन्टर के मनोहर कुमार झा द्वारा किया गया। जिसमें रा.म.वि. बलहा सबौल सिंहवाड़ा के तैंतीस बच्चों ने खुलकर अपनी समस्याओं सेअवगत कराया।बच्चों ने विद्यालय में विषयवार पढ़ाई नहीं होने की शिकायत की,वच्चियों ने शौचालय का उपयोग न करने देने एवं ताला बन्द रहने की शिकायत की।साथ ही पोषक राशि न मिलने एवं बच्चियों से साग तोड़कर लाने तथा शौचालय में पानी भरवाने की शिकायत भी किया।
समस्याओं को सुनते समय चाईल्डलाईन प्रखंड सलाहकार समिति की अध्यक्षा आभा कुमारी विकास कार्य की देख रेख हेतु उधर से गुजर रही थी।उन्होंने भी बच्चों की शिकायत सुनकर उसे जाँचोपरांत कार्रवाई कर निदान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सरकार द्वारा बेसहारा बच्चों के लिए चलाया गया परवरिश योजना का लाभ दिलाने हेतु फार्म मुखिया महोदय एवं आंगनबाड़ी सेविका को मुहैया कराया गया।फिर दो प्रति में भरकर सी.डी.पी.ओ. कार्यालय में जमाकर चाईल्डलाईन का सहयोग लेकर लाभ दिलाने हेतु उपस्थित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ईस तरह के कार्य से ग्रामीण बच्चों की जागरूकता बढ़ने एवं बाल स्नेही वातावरण बनाने में सहयोग होने की बात कही।
कार्यक्रम में काजल कुमारी, राधा कुमारी, धर्मवीर कुमार, खुशबू कुमारी, राजन कुमार, सगुप्ता परवीन, रजत कुमार, नीतीश कुमार सहित दर्जनों बच्चों ने समस्याओं पर चर्चा की।
बच्चों की समस्याओं को ग्रामीण जयनाथ यादव, श्याम सुंदर यादव, राम सेवक यादव, दीपन यादव, राम कुमार साह, जिनीस लाल यादव, सिकंदर प्रसाद हिमांशु, मो.कयूम, मो.नजरीन, जगतारा देवी, लक्ष्मी साह, चन्द्र कला देवी, मालती देवी आदि लोग उपस्थित हुए।
समस्याओं को चिन्हित कर वरीय पदाधिकारी को चाईल्डलाईन सब सेन्टर सिंहवाड़ा द्वारा लिखित रूप से शिकायत कर निदान कराने हेतु बच्चों को आश्वस्त किया गया।साथ ही उपस्थित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से सक्रीय योगदान करने का आग्रह किया गया।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…