Home Featured 11 इंस्पेक्टरों सहित 73 पुलिस कर्मियों का डीआईजी ने किया तबादला।
February 6, 2019

11 इंस्पेक्टरों सहित 73 पुलिस कर्मियों का डीआईजी ने किया तबादला।

दरभंगा: आगामी लोकसभा  चुनाव के मद्देनजर प्रक्षेत्र में एक ही जिले में तीन साल से पदस्थापित 11 पुलिस इंस्पेक्टर सहित 73 पुलिसकर्मियो का तबादला दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआईजी क्षत्रनील सिंह के द्वारा किया गया।
इनमें दरभंगा जिले से नगर थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद समस्तीपुर, विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह मधुबनी, बिरौल इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश समस्तीपुर, वरीय स्पीडी ट्रायल प्रभारी कृष्णा प्रसाद समस्तीपुर स्थानांतरित किए गए हैं। वहीं मधुबनी जिले से प्रवीण कुमार मिश्रा को समस्तीपुर, मदन प्रसाद को दरभंगा।
इधर समस्तीपुर जिला से हरिनारायण सिंह को दरभंगा, सुबोध चौधरी को दरभंगा, रंजीत कुमार निराला को मधुबनी, बसंत ठाकुर दरभंगा, राजेश कुमार को मधुबनी भेजा गया है।
सुबोध चौधरी कुछ वर्ष पूर्व दरभंगा जिले में कार्य कर चुके हैं। प्रक्षेत्र में 3 साल से पदस्थापित 15 सब इंस्पेक्टर, 10 असिस्टेंट, सब इंस्पेक्टर, 14 हवलदार, 23 सिपाही का भी स्थानांतरण किया गया है। बैठक में डीआईजी श्री सिंह ने निर्देष दिया की फरार चल रहे वारंटियों पर यथाशीघ्र कार्रवाई किया जाय। वहीं शराबबंदी को पूरी तरह लागू करते हुए अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने का भी निर्देश जारी किया। बैठक में श्री सिंह ने निर्देश दिया कि थाना के जितने लम्बित कार्य हैं उसे तुरन्त पूर्ण किया जाय।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…