Home Featured मंत्री के गृह प्रखंड में खुलेआम हो रही कालाबाजारी बता रही पूरे प्रदेश का हाल: अविनाश ठाकुर।
February 8, 2019

मंत्री के गृह प्रखंड में खुलेआम हो रही कालाबाजारी बता रही पूरे प्रदेश का हाल: अविनाश ठाकुर।

देखिये बयान का वीडियो भी

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड के खाद्यान गोदाम से खुलेआम हो रही अनाज की कालाबाजारी का मामला मीडिया में सामने आने और वीडियो वायरल होने पर करवाई नही होने पर अब विपक्षी दलों ने खाद्य उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी को घेरना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सीपीएम के जिलामंत्री अविनाश ठाकुर उर्फ मंटू ठाकुर ने मंत्री मदन सहनी पर जबरदस्त हमला बोला है। श्री ठाकुर ने इस घटना को लेकर मंत्री की चुप्पी को बेशर्मी की हद कहा है। उन्होंने कहा कि खुलेआम मीडिया में खबर सामने आ रही है, वीडियो वायरल हो रहा है, फिर भी गृह प्रखण्ड होने के वाबजूद मंत्री जी चुप हैं, इसका सीधा मतलब है कि गरीबो के अनाज की लूट सरकारी सहयोग से हो रहा है। लूटेरों को कोई डर नही है तभी तो पदाधिकारी इसे छोटा मोटा मामला कह देते हैं। जब मंत्री के गृह जिले के गृह प्रखण्ड का यह है हाल तो पूरा प्रदेश भगवान भरोसे ही होगा।
ज्ञात हो कि बुधवार को बहादुरपुर प्रखण्ड के खाद्यान गोदाम से डीलर केलिए अनाज लेकर चले वाहन से तीन बोरी अनाज बगल में मनरेगा कार्यालय के एक कमरे में रख दिया गया और वहां रहने वाले होमगार्ड के जवान ने कैमरे के सामने स्वीकार किया था कि वो गोदाम मैनेजर से 500 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से अनाज खरीदते हैं। इसपर जब मीडिया के प्रतिनिधि ने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी से बात की थी तो उन्होंने इसे छोटा मोटा मामला बता दिया था। इस मामले की खबर मीडिया में भी आयी थी और गार्ड के स्वीकारोक्ति बयान का वीडियो भी वायरल हुआ था। पर इतने के बाबजूद भी किसी प्रकार की करवाई नही होना बड़े संरक्षण का इशारा करता है।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…