Home Featured उत्पाद विभाग ने पुआल के नीचे भारी मात्रा में छिपा कर रखे गए शराब को किया जब्त।
February 12, 2019

उत्पाद विभाग ने पुआल के नीचे भारी मात्रा में छिपा कर रखे गए शराब को किया जब्त।

 

दरभंगा: शराब माफियाओं पर पुलिस के साथ साथ अब उत्पाद विभाग ने भी तत्परता दिखानी शुरू कर दी है। मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधीक्षक गणेश प्रसाद के नेतृत्व में छापा मार कर भारी मात्रा मे शराब जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला मुहल्ले में एक खुले जगह पर पुआल के नीचे शराब छिपा कर रखा गया था। इस सम्बंध में उत्पाद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरामद शराब में 750ml के 254पीस, 375ml के 705 पीस, 180ml के 1430 पीस अरुणांचल और पश्चिम बंगाल निर्मित जब्त किया गया है।
इसमे ब्लेंडर्स प्राइड 750 ml की एक पेटी जिसमे 14 पीस तब। शेष आर एस ब्रांड के थे। साथ ही देशी में सोफिया ब्रांड का 300ml का 160 पीस भी बरामद हुआ है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। मामले की छानबीन की जा रही।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…