Home Featured वार्ता विफल होने के बाद फूँका कुलपति का पुतला, 16-17 को करेंगे विश्वविद्यालय की नाकेबंदी।
February 14, 2019

वार्ता विफल होने के बाद फूँका कुलपति का पुतला, 16-17 को करेंगे विश्वविद्यालय की नाकेबंदी।

देखिये पूरा वीडियो भी।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रही। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्व में संबद्ध महाविद्यालयों के पद सृजन संबंधी भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृत पद मानते हुए अधिसूचना निर्गत करने सहित अन्य मांगों को लेकर चार शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। आंदोलन के तीसरे दिन कुलसचिव ने शिष्टमंडल को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता विफल रही। आंदोलनकारियों के शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे समिति के संरक्षक व जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राममोहन झा ने कहा कि वार्ता के दौरान शिष्टमंडल ने प्रस्ताव रखा कि चयन समिति की अधिसूचना को आधार मानकर पद सृजन संबंधी अधिसूचना विवि प्रशासन जारी कर दें। विवि प्रशासन का कहना हुआ कि इस मामले में सरकार से निर्देश मांगा गया है जो अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। सरकार से निर्देश मिलते ही उस अनुरूप कार्रवाई कर दी जाएगी। इसी बिंदु पर वार्ता विफल हो गई। आंदोलनकारियों के शिष्टमंडल में संरक्षक डॉ. झा के अलावा पारसनाथ चौधरी, प्रो. जगदीश मंडल, प्रो. अखिल रंजन झा, डॉ. कुशेश्वर सहनी शामिल थे। विवि प्रशासन की ओर से वार्ता में कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, कुलानुशासक डॉ. अजीत चौधरी एवं महाविद्यालय निरीक्षक कला-वाणिज्य डॉ. मोहन मिश्रा शामिल थे।

आंदोलनकारियों ने जलाया पुतला और की नारेबाजी 
वार्ता विफल होने के बाद आंदोलनकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। संरक्षक डॉ. झा ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांग को मानते हुए अधिसूचना जारी नहीं करता, आमरण अनशन जारी रहेगा।

16-17 फरवरी को करेंगे विवि की नाकेबंदी 
पुतला दहन के बाद आंदोलनकारियों की सभा रामनरेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से 16 व 17 फरवरी को विश्वविद्यालय की नाकेबंदी करने का निर्णय किया गया। सभा को संबोधित करने वालों में प्रो. शंकर कुमार सिंह, प्रो. इंद्र कुमार मिश्रा, प्रो. वासुदेव साह, प्रो. पारस नाथ चौधरी, प्रो. अखिल रंजन झा, प्रो. अभय कुमार, छात्र नेता बृजमोहन यादव, प्रो. शशिनाथ आदि शामिल थे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…