Home Featured सड़क पर भी दिखनी चाहिए पुलिसिंग: एसएसपी।
February 14, 2019

सड़क पर भी दिखनी चाहिए पुलिसिंग: एसएसपी।

दरभंगा: एसएसपी बाबू राम ने गुरुवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण को लेकर कई निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क पर पुलिसिंग दिखनी चाहिए। इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि थानेदारी चाहे जितने दिनों की हो, काम दिखना चाहिए। समय काटने का इंतजार नहीं करें। अगर पुलिस में नौकरी की है तो काम करना पड़ेगा। सुस्ती हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। आपराधिक घटना को रोकने के लिए उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को शातिर बदमाशों और गिरोहों की सूची बनाकर कार्रवाई करने को कहा। जमानत पर रहने की स्थिति में विभिन्न तरीके से सभी की निगरानी करने और फरार अपराधियों को त्वरित गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम पर पैनी नजर रखने के लिए पुरुष के अलावा महिला बल की तैनाती करने का आदेश दिया। फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी करने को कहा। गिरफ्तारी नहीं होने से अपराध का यह बड़ा कारण माना गया है। इसलिए सभी को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई। साथ ही टीम वर्क के तहत सभी को काम करने और अपराध पर नियंत्रण करने को कहा गया। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। लंबित कांडों को लेकर विशेष चिंता जाहिर की। कहा कि इसे लक्ष्य के रूप में लें और समय रहते मामलों का निष्पादन करें। ताकि, पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके। शराब कारोबारियों पर नकेल कसने एवं जब्त शराब के विनिष्टिकरण को ले अंतिम कार्रवाई करने को कहा। वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए उन्होंने अभी से बूथों का भौतिक सत्यापन कर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की सूची बनाने को कहा। लाइसेंसी हथियार रखने वालों का चरित्र सत्यापन कर हथियार का भौतिक सत्यापन करने को कहा। टॉप टेन अपराधियों की सूची थाने स्तर पर बनाने का निर्देश दिया। शातिर अपराधियों पर सीसीए लगाने के अभी से सूची बनाकर अनुशंसा करने को कहा। ट्रैफिक व्यवस्था को सु²ढ़ करने के लिए शहरी क्षेत्र के थानेदारों को कई टिप्स दिए। कहा कि बहुत जल्द अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए सभी तैयार रहे। आठ घंटे तक चली बैठक में एसएसपी ने थानेदारों को पुलिसिंग करने के कई तरीके बताए।
मौके पर सदर डीएसपी अनोज कुमार, बिरौल के दिलीप कुमार झा, बेनीपुर के उमेश्वर चौधरी सहित सभी अंचल के इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…