Home Featured कैंसर जागरूकता शिविर में लोगों को कैंसर के प्रति किया गया जागरूक।
February 17, 2019

कैंसर जागरूकता शिविर में लोगों को कैंसर के प्रति किया गया जागरूक।

दरभंगा: स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल मब्बी के द्वारा रविवार को दरभंगा जिले के बेनीपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में कैंसर जागरूकता शिविर लगाया। इस जागरूकता शिविर का आयोजन श्यामा नर्सिंग होम बेनीपुर ने किया था। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह, सुरेश सिंह, मुखिया सुरेंद्र झा एवं शंकर भगवान पूर्वे ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम शुरू करने से पहले पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार लगे कैंसर जागरूकता शिविर में कैंसर के बारे में बताते हुए डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दुनिया में सबसे अधिक मौतें पुरुषों में फेफड़े के कैंसर और महिलाओं में स्तन कैंसर से होता है। डॉ अपराजिता ने स्व स्तन कैंसर की विधि बता कर महिलाओं को स्तन कैंसर से बचाव का उपाय बताया। डॉक्टर शैवाल चटर्जी ने मुंह एवं गले के कैंसर के लक्षणों के विस्तार से बताया सभी वक्ताओं ने मुख्य रूप से कैंसर के प्रारंभिक पहचान एवं इसके इलाज की दिशा में लोगों को जागरूक किया और साथ ही स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल के प्रयासों की सराहना भी की कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्यामा नर्सिंग होम के संचालक पिंटू झा, मुनिन्द्र यादव , सोनु ठाकुर, कुनाल कुमार, हेमंत कुमार सिंह, आलोक रस्तोगी सक्रिय भूमिका में थे। संचालन माधव चौधरी ने किया।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…