Home Featured शिक्षकों और छात्रों में टकराव से हंगामा की बन गयी थी स्थिति विश्वविद्यालय में।
February 20, 2019

शिक्षकों और छात्रों में टकराव से हंगामा की बन गयी थी स्थिति विश्वविद्यालय में।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बुधवार को शिक्षकों व छात्र-छात्राओं में तनातनी हो गई। दोनों के बीच हंगामे के कारण अफरातफरी मच गई। बुधवार को संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक विश्वविद्यालय का कामकाज ठप करा रहे थे। इसी क्रम में मुख्य भवन के पश्चिम स्थित नये भवन में कार्यरत डाटा सेंटर को भी उन लोगों ने बंद करा दिया। इससे परीक्षा विभाग का भी कामकाज ठप हो गया।

स्नातक द्वितीय खंड का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का बुधवार को अंतिम दिन था। इस कारण छात्र-छात्राएं डाटा सेंटर में जमा थे। उनका काम चल ही रहा था कि शिक्षकों ने डाटा सेंटर को भी बंद करवा दिया। डाटा सेंटर के बंद होने से छात्र आक्रोशित हो गए और शिक्षकों के जुलूस को रोक हंगामा करने लगे। दोनों पक्ष कुलपति कार्यालय की ओर जा रहे थे कि इसी बीच आपस में ही टकरा गये और तू-तू मैं-मैं होने लगी। दोनों पक्ष कुलपति कार्यालय के सामने नारेबाजी करने लगे। कुछ देर के बाद परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य अधिकारियों ने समझा-बुझाकर डाटा सेंटर का काम शुरू करवाया जिससे विद्यार्थियों का हंगामा शांत हुआ। विवि में करीब दो घंटे तक अफरातफरी मची रही। करीब 2:30 बजे से विश्वविद्यालय का कामकाज सामान्य हो गया।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…