Home Featured अपने अनुभव और हौसले से पाकिस्तान की चौकियों ध्वस्त करने केलिए पूर्व सैनिक भी हैं तैयार।
February 21, 2019

अपने अनुभव और हौसले से पाकिस्तान की चौकियों ध्वस्त करने केलिए पूर्व सैनिक भी हैं तैयार।

देखिये पूरा वीडियो भी।

दरभंगा: पूर्व सैनिक सेवा परिषद संगठन द्वारा गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित पेंशनर विभाग में पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता कैप्टन नवल किशोर ठाकुर ने की। जिसमें मुख्य अतिथि समाज कल्याण पदाधिकारी शत्रुध्न कामत ने पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पूर्व सैनिक परिषद के संगठन के प्रदेश मंत्री महेन्द्र साह ने अमर शहीद पुस्तक जिला कल्याण पदाधिकारी को प्रदान किया। साथ ही पूर्व सैनिकों ने जिला पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को वीर चक्र से सम्मानित पुस्तक भेंट की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कैप्टन चंद्रशेखर सिंह, विजय ठाकुर, इंद्र मोहन झा, दिनेश ठाकुर, गोपाल रजक आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि यदि जरूरत पड़े तो सरकार उन्हें आदेश दे तो पूर्व सैनिक आज भी अपने अनुभव से पाकिस्तान के चौकियों को ध्वस्त करने केलिए सक्षम है। साथ ही मांग की के सरकार शहीदों केलिए घोषणा करके न भूल जाय, शहीदों के परिवार का ख्याल भी रखा जाय।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…