Home Featured कम मतदान या वोटिंग बहिष्कार वाले क्षेत्र में दें विशेष ध्यान: जिलाधिकारी।
February 23, 2019

कम मतदान या वोटिंग बहिष्कार वाले क्षेत्र में दें विशेष ध्यान: जिलाधिकारी।

देखिये वीडियो भी।

दरभंगा: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। इसी क्रम में शनिवार को समाहरणालय परिसर में दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2019 हेतु नामित सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया के 3 मूलमंत्र दिए। कहा कि आप किसी भी विभाग से हो, निर्वाचन के समय आप भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि है। किसी भी बात पर अपने विवेक से ज्यादा चुनाव आयोग के मार्गदर्शन पर ध्यान दें। मार्गदर्शन का पालन करें, भ्रम की स्थिति में मार्गदर्शन मांगें। अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करें एवं संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी लें। चुनाव से पहले ही समस्या का निराकरण करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी मतदाता सुगम तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उनके मत को कोई प्रभावित न करे या उन्हें मतदान करने से कोई न रोके। कहा कि जिन बूथों में रैंप बन गया है, वहां रेलिंग भी बनवाएं। ऐसे इलाके जहां कम मतदान हुआ है या वोटिंग का बहिष्कार हुआ है, उनपर विशेष ध्यान दें एवं उन क्षेत्रों के मतदाताओं का संशय दूर कर उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी पुष्पेश कुमार ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को मतदान से पूर्व, मतदान के समय तथा उसके बाद के उत्तरदायित्व से अवगत कराया। कहा कि सभी बूथ पर न्यूनतम निश्चित सेवाओं को अवश्य सुनिश्चित कर लें। यह देख लें कि बूथ तक जाना सुगम है या नही। पोलिंग पार्टी के लिए निर्धारित मार्ग सुगम है या नहीं। क्षेत्रों में ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन कराएं। सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में हो, नहीं है तो मतदान से पूर्व अवश्य जुड़वाएं। उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी ईवीएम-वीवीपीएटी से पूर्णत: अवगत हो लें। उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने कहा कि अभी भी समय है, सभी योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में जुड़वाएं। मौके पर अपर समाहर्ता बीरेंद्र प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश गुप्ता, बृजकिशोर लाल, प्रदीप झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बिरौल रामदुलार राम, रविशंकर तिवारी आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…