Home Featured जिले में घटित साम्प्रदायिक उन्माद एवं बढ़ते आपराध के खिलाफ माले ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन।
February 26, 2019

जिले में घटित साम्प्रदायिक उन्माद एवं बढ़ते आपराध के खिलाफ माले ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन।

दरभंगा कार्यालय/जिला में घटित साम्प्रदायिक उन्माद एवं बढ़ते आपराधिक वारदात , दबंगो के हमलों पर जांचों प्रांत न्याय संगत कार्रवाई की मांग को लेकर भाकपा(माले) का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने आज भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव के नेतृत्व में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिले। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि दरभंगा जिला शांत रहा है। गंगा यमुना तहज़ीब का मिशाल हमेशा पेश किया है। हाल के वर्षों में हावी भौआर, हवीडीह,करकौली, भादवा, सरैया रतनपुरा और करम गंज मव उन्माद भड़काने की कोशिश शाजिश के तहत चल रही है। इसमें प्रशासनिक जांचोपरांत कार्रवाई भी हुई है और अनुसंधान भी चल रही है। इन घटनाओं में भाकपा(माले) इंसाफ मंच लगातार टीम भेजकर तथ्यगत रिपोर्ट ओर कार्रवाई की मांग के साथ शांति भाईचारे अमन की अपील लोगो से किया है। प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से मांग किया कि हाल में घटित करकौली की घटना में दोषी पर कार्रवाई हो और पुर घटना क्रम की सीडी को जारी किया जाय। और घटना में राजनीतिक साजिशकर्ताओ के संलिप्ता को बेनकाब किया जाय। मैकना में कब्रिस्तान में जाने का रास्ता दिलाने में कार्रवाई की जाय, भूमि विवाद का निपटारा थाना स्तर पर करवाया जाए। नगर थाना अंतर्गत रंजन सिंह के परिजन को कानूनी सुरक्षा देते हुए नगर थाना कांड संख्या 168/18 के नामजद की गिरफ्तारी की जाय।

प्रतिनिधि मंडल में जिला स्थायी समिति सदस्य अशोक पासवान, भूषण मंडल शामिल थे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…