Home Featured उत्कृष्ट कार्य केलिए एसएसपी द्वारा चयनित जिले के 32 पुलिसकर्मियों को डीआईजी ने किया सम्मानित।
February 28, 2019

उत्कृष्ट कार्य केलिए एसएसपी द्वारा चयनित जिले के 32 पुलिसकर्मियों को डीआईजी ने किया सम्मानित।

देखिये वीडियो भी।

दरभंगा: 22 से 28 फरवरी तक चले पुलिस सप्ताह का गुरुवार का समापन हुआ। समापन के दिन ही विभिन्न कांडो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 32 पुलिसकर्मियों का चयन एसएसपी बाबूराम द्वारा पुरस्कार हेतु किया गया था।
एसएसपी बाबू राम की ओर से जिले में बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत करने के लिए चयनित किए गए 32 पुलिस कर्मियों को डीआइजी क्षत्रनील सिंह से सम्मानित किया। इसमें मब्बी ओपी के अवर निरीक्षक रामप्रवेश राम, सिपाही राज देव प्रसाद, विकास कुमार, गोपाल राम को करकौली सांप्रदायिक घटना में सफलता के लिए पुरस्कृत किया गया। फेकला ओपी प्रभारी हरि किशोर यादव को पिस्तौल एवं कारतूस के साथ बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की बाइक बरामद करने पर पुरस्कृत किया गया। तकनीकी शाखा प्रभारी दिलीप पाठक, सिपाही रामबाबू राय, सिमरी थानाध्यक्ष धीरज कुमार को टावर बैट्री लूट मामले में अंतरजिला गिरोह के उछ्वेदन करने पर सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन के उपस्कर शाखा प्रभारी पंकज कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा, सिमरी के सअनि हंस कुमार को ट्रैक्टर लूट मामले और सदर थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह, बहेड़ी थानाध्यक्ष राजन कुमार, पुलिस केंद्र के सिपाही राजीव रंजन एवं सुमित कुमार को शाही हत्याकांड मामले में पुरस्कृत किया गया। वहीं नाग मंदिर चौक पर सुनील राय की गोली मारकर हत्या करने के मामले में नगर थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद, अवर निरीक्षक शिवकुमार राम, सअनि विजय कुमार, अजीत कुमार, कोतवाली ओपी के सअनि चंद्र भूषण प्रसाद को सम्मानित किया गया। जबकि, मौकमा शेल्टर होम से फरार हुई छह लड़कियों की बरामदगी में सकतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, सअनि अखिलेश कुमार, हवलदार लक्ष्मीकांत झा, सिपाही राजीव कुमार, अभिषेक आनंद को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बेहतर यातायात के लिए यातायात प्रभारी जय नंदन सहित सअनि शिवपुजन पासवान, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, सिपाही संजय कुमार को और बेहतर विधि व्यवस्था कायम करने में दंगा नियंत्रण प्रभारी शिवमुनि प्रसाद, हवलदार कांता प्रसाद सिंह को पुरस्कृत किया गया।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…