Home Featured दीक्षांत समारोह की समीक्षा के लिए विभिन्न समितियों की बैठक शनिवार को
March 1, 2019

दीक्षांत समारोह की समीक्षा के लिए विभिन्न समितियों की बैठक शनिवार को

दरभंगा:-सी एम साइंस कॉलेज दरभंगा में पहली बार आयोजित हो रहे दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद ने शनिवार को सलाहकार व कोर कमिटी के सभी सदस्यों के साथ दीक्षांत समारोह के लिए गठित अन्य समितियों यथा, कमिटी फॉर अरेंजमेंट ऑफ कन्वोकेशन ड्रेस, कमिटी फॉर प्रिंटिंग ऑफ इनविटेशन कार्ड, कन्वोकेशन ऐड्रेस एंड रिपोर्ट, कमिटी फॉर डिस्ट्रीब्यूशन एंड कलेक्शन ऑफ कन्वोकेशन ड्रेस फॉर वीआइपीज, कमिटी फॉर डिस्ट्रीब्यूशन एंड कलेक्शन ऑफ कन्वोकेशन ड्रेस फॉर डिग्री होल्डर्स, कमिटी फॉर डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ डिग्रीज, कमिटी फॉर अरेंजमेंट्स ऑफ रिफ्रेशमेंट/ लंच/ हॉस्पिटैलिटी, कमिटी फॉर अरेंजमेंट्स ऑफ इलेक्ट्रिक फिटिंग /फोटोग्राफी वीडियोग्राफी/ फ्लॉवर्स ब्यूटीफिकेशन, कमिटी फाॅर नेशनल एन्थेम व कुलगीत, कमिटी फाॅर प्रेस एंड मीडिया आदि की बैठक बुलाई है। यह जानकारी देते हुए डाॅ प्रसाद ने बताया कि ससमय तैयारियों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है और विगत दिनों इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक परीक्षा का इस महाविद्यालय को केंद्र बनाए जाने के कारण तैयारी की गति थोड़ी शिथिल पड़ गई थी जिसमें तेजी लाने के उद्देश्य से शनिवार को तैयारियों की समीक्षा के लिए विभिन्न कमेटियों की बैठक बुलाई गई है।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…