Home Featured शहर से लेकर गाँव तक शिवालयों में रही शिवरात्रि की धूम।
March 4, 2019

शहर से लेकर गाँव तक शिवालयों में रही शिवरात्रि की धूम।

देखिये वीडियो भी।

दरभंगा: सोमवार को सुबह से ही हर ओर हर हर महादेव की गूंज से गुंजयमान हो रही थी। शहर से लेकर गांव तक महाशिवरात्रि की धूम रही और शिवभक्तों का उल्लास चरम पर रहा। अहले सुबह से ही शिवालयों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने पूरी निष्ठा के साथ महाशिवरात्रि का व्रत रखा और शिवालयों में जाकर शिवलिग पर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ को मनाने में जुटे रहे। शहर से लेकर गांव तक शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। रंग-बिरंगे रोशनियों से शिवालय जगमग हैं और वहां भक्तों की भीड़ भी जुटी हुई है। पूरे दिन बाजार में पूजन सामग्री व फल-फूलों की खरीद भी होती रही। शाम से ही स्थानीय युवक व बुजुर्गों की टोली भजन-कीर्तन में लीन रही। इसके अलावा शहर के माधेश्वर महादेव स्थान, गंगासागर स्थित शिवालय, केएम टैंक स्थित शिवालय, पंडासराय भूतनाथ महादेव, दिग्घी पश्चिम स्थित शिवालय, बलभद्रपुर, दरभंगा जंक्शन, डेनबी रोड, मब्बी, छिपलिया स्थित शिवालयों, हजारीनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शिवालयों पर भजन-कीर्तन का सिलसिला रात भर चलता रहा। वहीं शिव बारात की आकर्षक झलक देकुली से पंडासराय, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, चट्टी गुमटी, डरहर होते हुए पुनः देकुली पहुँचा।
मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर जो भक्त पूरी निष्ठा के साथ व्रत रखकर शिवलिग की पूजा करते हैं और रात के चारों पहर विशेष शिव पूजन करते हैं, भगवान भोलेनाथ उनकी हर मनोकामना को पूरा करते हैं।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…