Home Featured दरभंगा से उड़ान की मिली एक और नयी तारीख, अब एक अगस्त से उड़ान का मिला भरोसा।
March 6, 2019

दरभंगा से उड़ान की मिली एक और नयी तारीख, अब एक अगस्त से उड़ान का मिला भरोसा।

देखिये प्रेस वार्ता का वीडियो भी।

देखिये प्रेस वार्ता का वीडियो भी।
दरभंगा: दरभंगा से उड़ान भरने के तारीखों की घोषणाओं में बुधवार को पुनः एक नई तारीख फिलहाल दरभंगावसियों को मिली है। दरभंगा दिल्ली मोड़ के निकट एक निजी होटल में स्पाइस जेट के अधिकारियों द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर इस संबंध में जानकारी दी गयी। इस प्रेस वार्ता में योजना परिषद सदस्य संजय झा भी मौजूद थे।
दी गयी जानकारी के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट से तीन हजार रुपये का भुगतान कर यात्री एक अगस्त से दिल्ली, मुम्बई और बंगलुरू के लिए स्पाइस जेट से उड़ान भर सकेंगे। हर दिन पहली 40 सीटों के लिए यह शुल्क लागू होगा। एक मई से कम्पनी टिकटों की बुकिंग शुरू कर देगी। यहां से लोगों को कंपनी फिलहाल स्पाइस जेट बोइंग 737 की सेवा देगी। यह विमान 189 सीटर है। बुधवार को दिल्ली मोड़ के पास स्थित एक निजी होटल में कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट नवनीत कुमार ने दरभंगा से शुरू होने वाले विमान सेवा की जानकारी दी। श्री कुमार ने बताया कि भविष्य में कई और शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी। स्पाइस जेट का मकसद देश के छोटे-छोटे शहरों को हवाई सेवा से सभी बड़े शहरों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट का रनवे पटना एयरपोर्ट से काफी बड़ा है। रनवे की लम्बाई कम होने के कारण पटना में ड्रीम लाइनर का लैंड करना संभव नहीं हो पाता है। दरभंगा एयरपोर्ट पर भविष्य में ड्रीम लाइनर की भी सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दरभंगा से विमान सेवा शुरू होने के बाद नेपाल के तराई इलाके के लोगों को भी इसका फायदा होगा। अपनी टीम के साथ उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वहां काफी तेजी से काम चल रहा है। इस मौके पर स्पाइस जेट के पटना एयरपोर्ट मैनेजर सैयद जेड हसन ने भी कम्पनी की योजनाओं की जानकारी दी। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। काम पूरा करने के लिए 31 मई की डेडलाइन तय है।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…