Home Featured पद्मश्री की उपाधि पाकर गोदावरी दत्त ने मिथला का मान बढाया।
March 17, 2019

पद्मश्री की उपाधि पाकर गोदावरी दत्त ने मिथला का मान बढाया।

दरभंगा कार्यालय: पद्मश्री (डा॰) गोदाबरी दत्त , डी॰ लिट्॰ ( मानद) को आज महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोबिन्द के हाथों पद्मश्री की उपाधि प्रदान की गयी । पद्मश्री गोदाबरी दत्त को गत 12 मार्च को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा नवम दीक्षान्त समारोह में डी॰ लिट्॰ की मानद उपाधि प्रदान की गयी थी । इससे पूर्व 08 मार्च 2019 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पद्मश्री गोदाबरी दत्त को सम्मानित किया गया था। श्रीमती गोदावरी दत्त मिथिला चित्रकला की शिखर साधिका हैं।इन्होंने अपनी तूलिका से मिथिला पेंटिंग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी है ।उन्हें पद्मश्री की उपाधि प्रदान किये जाने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो॰ सुरेन्द्र कुमार सिंह , प्रति कुलपति प्रो ॰ जयगोपाल , कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय , छात्र संघ की अध्यक्षा मधुमाला कुमारी , सी॰ एम॰ विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा॰ प्रेम कुमार प्रसाद , अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो॰ रतन कुमार चौधरी ,प्रो॰ चन्द्र भानु प्रसाद सिंह , संगीत एवं ललित कला संकाय कीवसंकायाध्यक्ष प्रो॰ लावण्य कीर्ति सिंह काब्या एवं विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों , पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…