Home Featured अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया मतदाता जागरूकता पोस्टर का विमोचन।
March 17, 2019

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया मतदाता जागरूकता पोस्टर का विमोचन।

दरभंगा कार्यालय:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा जिला इकाई के द्वारा विद्यार्थी परिषद् कार्यालय मिश्राटोला में एक बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रांत सह संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सुग्रीव कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की आगामी कार्य योजना जैसे महाविद्यालय इकाई गठन, दरभंगा नगर ईकाइ गठन, जिला सम्मेलन एवं मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विशेष रूप से चर्चा विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद् इस बार प्रत्येक महाविद्यालय में मार्च माह के अंदर में इकाई का गठन किया जाएगा। 31 मार्च को विद्यार्थी परिषद् का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया है। उन्होंने विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को बताते हुए कहा कि भारत ने अपनी सफल निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा विश्व को सबसे बड़े लोकतंत्र के सफल संचालन का परिचय कराया है। भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव को आज संपूर्ण विश्व ने स्वीकार किया है और इसका कारण भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं उनके द्वारा चुनी गयी स्पष्ट बहुमत की सशक्त सरकार है। आजादी के बाद सफलतापूर्वक संविधान प्रदत्त रास्ते पर चलते आ रहे भारत में ये मतदाताओं की जागरूकता एवं भारत की चुनाव प्रक्रिया के चलते संभव हो पाया है। बैठक के बाद मतदाता जागरूकता को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया। इस बैठक में जिला संयोजक सूरज मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह, धीरज कुमार , सोहन कुमार, राजीव कुमार,नगर मंत्री मणिकांत ठाकुर, रामनारायण पंडित, मुकेश कुमार, आर्यन सिंह, आदित्य कुमार झा, धीरज कुमार ,प्रशांत कुमार, मोनू राज, आशुतोष गौरव, अदित्य कुमार कर्ण, छात्र संघ महासचिव उत्सव कुमार पाराशर, हरि ओम झा, अनूप आनंद, ब्रिज मोहन सिंह, राकेश कुमार ,सोहन कुमार, पप्पू साहनी ,सुरेंद्र जी, आनंद कुमार ,अमरजीत कुमार, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…