Home Featured निरीक्षण के दौरान पुलिस निरीक्षक की मनमानी उजागर होने पर डीआईजी ने किया कारणपृच्छा।
March 17, 2019

निरीक्षण के दौरान पुलिस निरीक्षक की मनमानी उजागर होने पर डीआईजी ने किया कारणपृच्छा।

बेनीपुर : पुलिस उपमहानिरीक्ष क्षत्रनील सिंह ने रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय बेनीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीसीए तीन एवं 12 के अंतर्गत प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया। उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एस नोट संधारित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को कम से कम एक कांड को चिंहित कर त्वरित विचारण हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। वहीं शराब कारोबारियों पर एवं वाहनों की चेकिंग सख्ती से करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को देते हुए होली का पर्व आपसी सौहार्द के बीच मनाये जाने को लेकर सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कांडों के निष्पादन में देरी बरते जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाने का आदेश दिया। वहीं अलीनगर कांड संख्या 14/19 के संबंध में कोई प्रवृष्टि नहीं देख कहा कि इससे स्पष्ट है कि पुलिस निरीक्षक के मनमाने रवैये को दर्शाता है। उन्होंने पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद से विभागीय कारवाई के विरूद्ध एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…