Home Featured अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने की बेनीपुर नगर परिषद कार्यालय की जांच।
March 18, 2019

अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने की बेनीपुर नगर परिषद कार्यालय की जांच।

दरभंगा कार्यालय:-दरभंगा कार्यालय: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के दो सदस्य टीम ने सोमवार को बेनीपुर नगर परिषद कार्यालय का जांच किया। जांच के बाद अन्वेषण टीम के एडीशनल एसपी मनोज कुमार ने मिडिया से कहा कि कुछ पार्षदों द्वारा नगर परिषद में कर्मियों की  बहाली सहित विभिन्न विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है।अनियमितता की शिकायत किया  था। उसी शिकायत के आलोक में जांच किया गया है। इससे संबंधित अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करने का समय कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है ।उन्होंने कहा कि यह प्राथमिक जांच हैै। अभी कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। यदि आरोप सिद्ध होता है तो दोषी के विरुद्ध बिधि सम्मत करवाई किया जाएगा । जांच टीम में निगरानी अन्वेषण के इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी थे।वही कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा, मुख्य पार्षद सुरेंद्र झा के अलावे सभी शिकायतकर्ता भी मौजूद थे। निगरानी अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता से पहले ही पक्ष लिया गया है ।फिर भी जांच के क्रम में उन्हें भी बुलाया गया ।दोनों पक्षो से जानकारी लेने के बाद एक पक्ष को और थोड़ा समय दिया गया है। वहीं मुख्य पार्षद श्री झा  ने कहा कि विकास योजना एवं एव नियोजन  में किसी तरह का कोई  अनियमितता नही बरती गई है ये अब  निगरानी जांच के दौरान सामने आ जाएगा।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…