Home Featured आपदा प्रबंधन विभाग ने आमजनों के लिए जारी किए कुछ समान्य निर्देश
March 18, 2019

आपदा प्रबंधन विभाग ने आमजनों के लिए जारी किए कुछ समान्य निर्देश

दरभंगा कार्यालय:-थोड़ी सी सावधानी बरतने से घटना को टाला जा सकता है।जिले के कुछ अंचलों में इन दिनों अगलगी की घटनाएँ घट रही है, जिसमें जान-माल की क्षति होने की भी सूचना प्राप्त हो रही है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को फोरी तौर पर सहायता पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आमजनों के लिए कुछ सामान्य निर्देश जारी किये गए है, जिसका अनुपालन करने पर अगलगी की घटनाओं से बचा जा सकता है। खास करके ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे आमलोगों को सलाह दी गई है कि
1. सुबह 9ः00 बजे के पहले खाना बना लिया जाए।
2. पूजा-पाठ हेतु किए जाने वाले हवन, अनुष्ठान को सुबह 9ः00 बजे के पहले सम्पन्न कर लिया जाए।
3. खेतों में गेहूँ काटने पर बचे डंठल को नहीं जलाया जाए।
4. गर्मी के मौसम में हवा के झोकों के तेज होने के पहले खाना पकाकर चूल्हे की आग को पूरी तरह बुझा दिया जाय।
5. चूल्हे की आग की चिगारी पूरी तरह बुझी हो इसे सुनिश्चित कर लिया जाए।
6. घर के बाहर जाते समय बिजली का स्वीच आॅफ रहे, इसे सुनिश्चित करा लिया जाए।
7. खाना वैसी जगह पकाया जाए जहाँ हवा का झोंका न लगे।
8. बीड़ी, सिगरेट पी कर इधर उधर या खाद्यान्न की तरफ नहीं फेकी जाय।
9. गाँव/मोहल्ले में जल एवं बालू संग्रहण की व्यवस्था रखी जाए ताकि आग पर शीघ्र काबू पाया जा सके।
10. खुद जागरूक रहे एवं दूसरे को भी जागरूक किया जाये।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…