Home Featured लोकसभा चुनाव को लेकर शहर से लेकर गांव तक पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
March 18, 2019

लोकसभा चुनाव को लेकर शहर से लेकर गांव तक पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

दरभंगा कार्यालय:- वरीय पुलिस कप्तान बाबू राम के निर्देश पर शांति पूर्वक लोकसभा चुनाव सम्पन्न करानें एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के लिए सोमवार को कमतौल सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर वसंत कुमार झा के नेतृत्व में कमतौल थानाध्यक्ष अजीत कुमार,जाले थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव सहित कमतौल सर्किल के सभी छह थानाध्यक्षों , पुलिस बल व अर्ध सैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाली ,जो कमतौल थाना से निकल रतनपुर,ब्रह्मपुर,दोघड़ा,जाले होते हुए कमतौल पहुुंची,जहां से केवटी की तरफ   प्रस्थान कर गये।

इस सन्दर्भ में कमतौल अंचल के पुलिस निरीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार सहिंता के साथ अपराध नियंत्रण सहित लोकसभा चुनाव शांति व सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हो सके,इसी को लेकर फ्लैग मार्च निकाली गयी है।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…