Home Featured आवास सहायक ने बिचौलिए के विरुद्ध दर्ज करवाई प्राथमिकी
March 18, 2019

आवास सहायक ने बिचौलिए के विरुद्ध दर्ज करवाई प्राथमिकी

दरभंगा कार्यालय:-बिरौल – प्रधानमंत्री आवास योजना में एक लाभुक से राशि उगाही किये जाने पर आवास सहायक ने बिचौलिया के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।मामला थाना क्षेत्र के  देकुली जगरनाथपुर की है।जहाँ गांव के ही के रहने वाला बालेश्वर मुखिया के पुत्र प्रवीण मुखिया ने लाभुक सजनी देवी से आवास की राशि दिलाने के नाम पर प्रथम क़िस्त में 5 हजार रुपया एवं दूसरी क़िस्त में 4 हजार रुपया उगाही करने का सामने आया है। मामला कथित प्रवीण मुखिया ने मोबाइल पर एक दूसरे से राशि मांग और कर रहा था।जिसका बातचीत का ऑडियो किसी ने वाइरल कर दिया।उस वाइरल मोबाइल रिकॉर्ड ऑडियो में प्रवीण मुखिया एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी को राशि देने की बात कर रहा था। मामला प्रकाश में आते ही एसडीओ इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए, इसकी जांच बीडीओ जितेंद्र कुमार को दी।आदेश के आलोक में बीडीओ ने लाभुक के घर पहुँच कर जांच के दौरान प्रवीण मुखिया द्वारा प्रथम क़िस्त 5 हजार एवं दूसरी क़िस्त 4 हजार रुपये लेने की बात बीडीओ से की।आरोप सही पाए जाने पर, आवास सहायक संजय कुमार ने बिचौलिया के विरुद्ध थाना प्राथमिक दर्ज के लिये आवेदन दिया है।इधर थानाध्यक्ष हरि नारायण सिंह ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…