Home Featured कोल्डड्रिंक पीने से युवती की मौत पर जमकर हंगामा, दुकानदार दम्पति गिरफ्तार।
March 19, 2019

कोल्डड्रिंक पीने से युवती की मौत पर जमकर हंगामा, दुकानदार दम्पति गिरफ्तार।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी।

दरभंगा: देर शाम से शहर के खान चौक पर देर रात तक हंगामा और सड़क जाम आदि का माहौल रहा। काफी मशक्कत के बाद जाकर पुलिस की तत्परता स्व मामला शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लहेरियासराय थाने क्षेत्र के फैजूला खां मोहल्ला में एक युवती की मौत कोल्ड ड्रिक्स पीने से हो गई। इसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा। खान चौक के पास लहेरियासराय-दरभंगा पथ को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने कोल्ड ड्रिक्स की दुकान में तोड़फोड़ किया। हालांकि, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को हटाकर दुकानदार दंपती को हिरासत में ले लिया। इसके बाद दुकान को सिल कर दिया गया। बताया जाता है कि खान चौक स्थित राधे-कृष्ण श्रृंगार एंड जेनरल स्टोर की दुकान से मंगलवार को देर शाम फैजूला खां मोहल्ला निवासी अंसार खान की पुत्री लाडली फ्रूटी कोल्ड ड्रिक्स खरीदकर पीने के बाद अपने घर गई। इसके बाद वह उल्टी करने लगी। घर के लोगों ने जब पूछा तो वह बताई कि चौक पर आनंद कुमार जायसवाल की दुकान पर फ्रूटी पीने गई थी। पीने के साथ ही उसे चक्कर आने लगा। किसी तरह घर पहुंची तो उल्टी होने लगी। घर के लोगों ने उसे उठाकर शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन सहित मोहल्ला के लोग आक्रोशित हो गए। लोगों का आरोप था कि दुकानदार गलत समान बेचता था। दुकानदार ने विरोध करते हुए कहा कि जो शिकायत करना है वह कंपनी को जाकर करें। हमे जो माल देता है वह बेचते हैं। यह सुनकर लोग और आक्रोशित हो गए। इसके बाद लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दिया। मौके पर सदर एसडीओ राकेश कुमार एवं सदर डीएसपी अनोज कुमार दल-बल के साथ पहुंच गए और लोगों को किसी तरह से समझाने का काम किया। इस बीच पुलिस ने दुकानदार आनंद और उनकी पत्नी राधा देवी को हिरासत में ले लिया। दुकानदार उर्दू मोहल्ला निवासी है। सदर एसडीओ के निर्देश पर दुकान को सिल कर दिया गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद जाकर लोग शांत हुए।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…