Home Featured शराब कारोबारियों में खौफ का दूसरा नाम बना हंटर, फिर भारी मात्रा में शराब के साथ पांच गिरफ्तार।
March 19, 2019

शराब कारोबारियों में खौफ का दूसरा नाम बना हंटर, फिर भारी मात्रा में शराब के साथ पांच गिरफ्तार।

दरभंगा: दरभंगा पुलिस के हाथ जब से हंटर आया है, शराब कारोबारियों की मानो शामत आ गयी है। प्रशिक्षित पुलिस का डॉग स्क्वायड का कुत्ता हंटर कुछ ही दिनों में शराब व्यवसायियों में खौफ का दूसरा नाम बन गया है।
एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर मंगलवार को शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इससे कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा है। सीआइटी के जवान खोजी कुत्ते को लेकर जगह-जगह शराब की खोज में जुटे रहे। इस दौरान पुलिस को काफी कामयाबी मिली। जिले के कुशेश्वरस्थान थाने क्षेत्र के सुल्तानपुर पैक्स गोदाम के पास से पुलिस ने शराब से लदी ट्रक को जब्त कर चालक, पैक्स अध्यक्ष सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चालक के पास से एक लाख 31 हजार दो सौ रुपये बरामद किए गए हैं। ट्रक से तीन कार्टन शराब बरामद किया गया है। इसमें 19 हजार बोतलें पाई गई है। सभी बोतलें में 2664 लीटर शराब है। सभी शराब के कार्टन को चना की भूसी से भरी बोरी से ढक कर लाया गया था। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के सूचना पर एसडीपीओ दिलीप कुमार झा भी पहुंचे। गिरफ्तार कारोबारी बेर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हरि यादव, उसका भाई राजो यादव, चालक व पंजाब के अमृतसर निवासी राम दास, चन्दन सिंह के पुत्र करम सिंह एवं खलासी हरियाणा के दीप चन्द्र के पुत्र बलवान को गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ झा ने बताया कि ट्रक एचआर-698397 से सुल्तानपुर पैक्स अध्यक्ष ने शराब की खेप हरियाणा से मंगवाया था। कारोबारी का असली सरगना पैक्स अध्यक्ष का दामाद बबलू यादव है। जो होली में बेचने के लिए लाया था। उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…