Home Featured होली में घर आये मिथिलांचलवासी वापस लौटने केलिए इन स्पेशल ट्रेनों में बुक करा सकते हैं टिकट।
March 21, 2019

होली में घर आये मिथिलांचलवासी वापस लौटने केलिए इन स्पेशल ट्रेनों में बुक करा सकते हैं टिकट।

विशेष रिपोर्ट: राहुल कुमार
दरभंगा और मिथिलांचल के लोग देश प्रदेश में फैले हुए हैं और होली के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मिथिलांचल आते है। वहीं होली समाप्त होते ही लोगो को अन्य प्रदेश वापस जाने की जद्दोजहद भी लगे रहना पड़ता है। खास कर ट्रेन के टिकट की तो मारामारी हो जाती है।
इसबार इस जरूरत को देखते हुए रेलवे कई विशेष ट्रेनें चला रही है जो दरभंगा एवं मिथिलांचल के लोगों केलिए खास कर ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। इस सूची को वॉयस ऑफ दरभंगा ने भी अपने पाठकों केलिए उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। आप निम्न सूची का अध्यन कर जल्द से जल्द टिकट बुकिंग कराना शुरू कर सकते हैं।

बरौनी आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 05535/05536 बरौनी आनंदविहार होली स्पेशल ट्रेन जो बरौनी से 23 मार्च को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर आनंदविहार पहुंचेगी वहीं वापसी में यह ट्रेन 24 मार्च को आनंदविहार से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे बरौनी पहुंचेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी का 2 कोच, स्लीपर के 13 कोच और जनरल के 3 डिब्बे होंगे।

पटना कोटा होली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 03237/03238 पटना कोटा स्पेशल ट्रेन जो पटना से 24 मार्च को रात 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजकर 30 मिनट पर कोटा पहुंचेगी वहीं वापसी में यह ट्रेन 25 मार्च को कोटा से शाम 7 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5 बजकर 15 मिनट पर पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन वाराणसी, लखनऊ, सवाई माधोपुर के रास्ते कोटा जाएगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी का 1 कोच, थर्ड एसी का 3 कोच, स्लीपर के 12 कोच और जनरल के 5 डिब्बे होंगे।

दरभंगा पुणे होली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01430 दरभंगा पुणे होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। दरभंगा से 22 मार्च को रात 10 बजे पुणे के लिए खुलेगी और 24 मार्च को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, इटारसी के रास्ते पुणे जाएगी।

सीतामढ़ी धनबाद होली स्पेशल ट्रेन ।

ट्रेन संख्या 03327/03328 धनबाद सीतामढ़ी होली स्पेशल ट्रेन जो धनबाद से 23 और 30 मार्च शनिवार को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन रविवार को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर सीतामढ़ी पहुंचेगी वहीं वापसी में यह ट्रेन 24 और 31 मार्च रविवार को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और रात 11 बजकर 45 मिनट पर धनबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी से खुलने के बाद दरभंगा समस्तीपुर, बरौनी ,झाझा, किऊल के रास्ते धनबाद जाएगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी का 1 कोच, थर्ड एसी का 2 कोच, स्लीपर के 8 कोच और जनरल के 9 डिब्बे होंगे।

सहरसा अंबाला होली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 05533 सहरसा अंबाला अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। सहरसा से दिनांक 23 और 24 मार्च को अंबाला के लिए प्रस्थान करेगी। सहरसा से शाम 7 बजे खुलने के बाद खगड़िया समस्तीपुर बापूधाम मोतिहारी, गोरखपुर, मोरादाबाद के रास्ते अगले दिन रात 12 बजकर 15 मिनट पर अंबाला पहुंचेगी। यह ट्रेन सहरसा से एक ही तरफ से होली स्पेशल ट्रेन बनकर जाएगी । इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 18 कोच होंगे। सहरसा से खुलने के बाद मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बरेली, सहारनपुर के रास्ते अंबाला पहुंचेगी।

दरभंगा अंबाला होली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 05541 दरभंगा अंबाला अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। दरभंगा से दिनांक 23 और 28 मार्च को अंबाला के लिए प्रस्थान करेगी। दरभंगा से शाम 3 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 7 बजे अंबाला पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 18 कोच होंगे। दरभंगा से खुलने के बाद सीतामढ़ी, रक्सौल,, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बरेली, सहारनपुर के रास्ते अंबाला पहुंचेगी।

दरभंगा संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 08021/08022 दरभंगा संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन जो दरभंगा से 22 को मार्च को दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजे संतरागाछी पहुंचेगी । यह ट्रेन समस्तीपुर , बरौनी किऊल धनबाद, टाटा खड़गपुर के रास्ते संतरागाछी जाएगी। इसमें 16 डिब्बे के सामान्य कोच होंगे।

03429/03430 मालदा टाउन आनंद बिहार होली स्पेशल ट्रेन ।

ट्रेन संख्या 03429/03430 मालदा टाउन आनंदविहार होली स्पेशल ट्रेन जो मालदा टाउन से 25 मार्च सुबह 9 बजकर 05 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजकर 10 मिनट पर आनंदविहार पहुंचेगी वहीं वापसी में यह ट्रेन 26 मार्च को आनंदविहार से शाम 5 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, मोकामा ,पटना के रास्ते आनंद विहार जाएगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी का 1 कोच, थर्ड एसी का 4 कोच, स्लीपर के 7 कोच और जनरल के 6 डिब्बे होंगे।

03483/03484 मालदा टाउन दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन।

ट्रेन संख्या 03483/03484 मालदा टाउन दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन जो मालदा टाउन से 29 मार्च को शाम 7 बजकर बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन ,दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी वहीं वापसी में यह ट्रेन 31 मार्च को दिल्ली से रात 9 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी और 2 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, मोकामा ,पटना के रास्ते आनंद विहार जाएगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी का 1 कोच, थर्ड एसी का 3 कोच, स्लीपर के 9 कोच और जनरल के 7 डिब्बे होंगे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…