Home Featured बिहार दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने मताधिकार के प्रयोग की दिलाई शपथ।
March 22, 2019

बिहार दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने मताधिकार के प्रयोग की दिलाई शपथ।

दरभंगा : शुक्रवार को बिहार दिवस के अवसर पर शहर के लहेरियासराय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने उपस्थित लोगों को लोकतंत्र में आस्था रखते हुए, लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा को अक्षुण रखने, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी चुनाव में सभी दिव्यांगों को अपने मत के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 2100 मतदान केन्द्र चिंहित हैं। जिनमें एक या एक से अधिक दिव्यांग है। जिलाधिकारी ने बड़े स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक व नागरिकों का कर्तव्य है कि वे खुद भी अपना मत डाले और मतदाताओं को प्रेरित करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, जिला के स्वीप आइकॉन मणिकांत झा ने भी विचार व्यक्त किये। वहीं मतदाता जागरूकता पर पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर बिरेन्द्र प्रसाद, विभूति रंजन चौधरी, राजीव रंजन प्रभाकर, वसीम अहमद, पुष्पेश कुमार, उमाकांत पांडेय, महेश प्रसाद, अलका आम्रपाली, रामश्रेय प्रसाद आदि पदाधिकारी, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…