मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा।
दरभंगा कार्यालय: रविवार को बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने मधुबनी से लौटने के क्रम मे दरभंगा जिले के बहादुरपुर और हनुमाननगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
बहादुरपुर प्रखंड के चांडी, हनुमाननगर प्रखंड के नरसारा पंचायत के हनुमाननगर गाँव में जाकर लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना तथा साथ ही क्षेत्र में चलाए जा रहे राहत कार्यों के बारे में फीडबैक लिया।
बाढ़ प्रभावित लोगों से मंत्री जी ने कहा की बाढ़ की स्थिति में पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है,लेकिन खतरा अभी टला नही है। इसलिए सतर्क रहें और किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
मंत्री जी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी,जिला मंत्री संतोष पासवान, राजेश रंजन,जिला मिडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी,बहादुरपुर मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता,हनुमाननगर मंडल अध्यक्ष रामाज्ञा चौधरी,रामकुमार मिश्र,भोला झा,सुबोध झा,सुरेश सहनी,वीरल राय,संजय राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक दशक बाद जिला परिषद को मिला जेई, जिप अध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति पत्र।
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष सीता देवी ने जिला परिषद के अ…